यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करे कुछ आसान टिप्स के साथ

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करे कुछ आसान टिप्स के
 साथ ।
File:YouTube social white squircle (2017).svg - Wikimedia Commons

  1. स्पैम कंटेंट पोस्ट ना करें।
  2. किसी पुराने वीडियो को डाउनलोड करके या कॉपी पेस्ट करके अपलोड ना करें। उससे यूट्यूब पर आपकी वीडियो हाइड हो जाती हो और ज्यादा व्यूज नहीं आते है़ं।
  3. प्रॉपर टैग्स का इस्तेमाल करें, ताकि यूजर आसानी से आपकी वीडियो तक पहुंच सके।
  4. अच्छे हाई क्वालिटी की वीडियो अपलोड करें।
  5. सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि और अपने फ्रेंड सर्कल में वीडियो शेयर करें। उन्हें अपना वीडियो प्ले करने, पूरा देखने को कहें। 
  6. यदि आपके वीडियो में स्टार्टिंग में व्यू टाइम ज्यादा आएगा तो यूट्यूब आपके वीडियोस को अधिक यूजर तक में पहुंचाता है। जिससे अच्छे खासे व्यूज आ जाते हैं।
  7. मेन और सबसे अहम बात आप सिर्फ क्वालिटी कंटेंट ही डालें। फालतू की चीजों को जबरदस्ती घुमा घुमा कर वीडियो में ना ऐड करें।
  8. अगर यूजर आप का वीडियो पूरा देखते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। और आपके भी उस टाइम बढ़ जाते हैं इससे सस्काईबर भी आने के चांस बढ़ते हैं।
  9. और यदि यूजर आपकी वीडियो क्लिक कर कर 2,5 सेकंड देखकर एग्जिट हो जाता है तो इससे भी काफी फर्क पड़ता है।


Comments