यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करे कुछ आसान टिप्स के
साथ ।

- स्पैम कंटेंट पोस्ट ना करें।
- किसी पुराने वीडियो को डाउनलोड करके या कॉपी पेस्ट करके अपलोड ना करें। उससे यूट्यूब पर आपकी वीडियो हाइड हो जाती हो और ज्यादा व्यूज नहीं आते है़ं।
- प्रॉपर टैग्स का इस्तेमाल करें, ताकि यूजर आसानी से आपकी वीडियो तक पहुंच सके।
- अच्छे हाई क्वालिटी की वीडियो अपलोड करें।
- सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि और अपने फ्रेंड सर्कल में वीडियो शेयर करें। उन्हें अपना वीडियो प्ले करने, पूरा देखने को कहें।
- यदि आपके वीडियो में स्टार्टिंग में व्यू टाइम ज्यादा आएगा तो यूट्यूब आपके वीडियोस को अधिक यूजर तक में पहुंचाता है। जिससे अच्छे खासे व्यूज आ जाते हैं।
- मेन और सबसे अहम बात आप सिर्फ क्वालिटी कंटेंट ही डालें। फालतू की चीजों को जबरदस्ती घुमा घुमा कर वीडियो में ना ऐड करें।
- अगर यूजर आप का वीडियो पूरा देखते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। और आपके भी उस टाइम बढ़ जाते हैं इससे सस्काईबर भी आने के चांस बढ़ते हैं।
- और यदि यूजर आपकी वीडियो क्लिक कर कर 2,5 सेकंड देखकर एग्जिट हो जाता है तो इससे भी काफी फर्क पड़ता है।
Comments
Post a Comment